उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 20वीं बैठक सम्पन्न

केन्द्रीय मूल्यांकन नीति लागू करने की बनेगी रूपरेखा

हल्द्वानी, 14 अक्टूबर (संवाददाता)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 20वीं बैठक आज विश्वविद्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय मूल्यांकन नीति लागू करने की दिशा में रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। समिति ने इस नीति को शीघ्र लागू करने की संस्तुति भी की।

बैठक में यह भी तय किया गया कि विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की उपाधियाँ दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित होने के बाद तैयार की जाएंगी। समारोह सम्पन्न होने के उपरांत उपाधियाँ विद्यार्थियों को डाक द्वारा प्रेषित की जाएंगी, ताकि सभी विद्यार्थियों तक प्रमाण-पत्र समय पर और सुरक्षित रूप से पहुँच सकें।

बैठक में बाह्य सदस्यों के रूप में प्रो. ब्रजेश कुमार पाण्डेय, उप कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली तथा प्रो. योजना रावत, उप कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया और मूल्यांकन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने संबंधी अपने सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर परीक्षा समिति के सदस्य सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, सभी विद्याशाखाओं के निदेशकगण, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, वित्त नियंत्रक एस.पी. सिंह, उप परीक्षा नियंत्रक, तथा सहायक कुलसचिव (परीक्षा) सहित विश्वविद्यालय के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कुलपति प्रो. लोहनी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए निरंतर सुधार की दिशा में अग्रसर है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page