1.975 किलो अवैध चरस के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाये जाने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को गिरफ्तारी व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक-25.07.2025 को पुलिस एवं sog की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान फायर सर्विस से 200 मीटर पहले मण्डी बाईपास रोड हल्द्वानी से 03 अभियुक्तों को वाहन सं० यूके 04 टीबी 5996 आर्टिगा कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 252/2025 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि गांव से हम लोग चरस इकट्ठा करते है ज्यादा मात्रा हो जाने पर बिक्री के लिए शहर ने आते हैं।
नाम पता अभियुक्तः-
1. नन्दन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेडचूला थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष
2. सौरभ मिश्रा पुत्र चन्द्रसेन मिश्रा निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली उ०प्र० उम्र 30 वर्ष
3. हरीश सिंह पुत्र नर सिंह निवासी बेडचूला थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष
बरामदगी-
1- अभियुक्त नन्दन सिंह के कब्जे से 1 कि0 80 ग्राम अवैध चरस,
2- अभियुक्त सौरभ मिश्रा के कब्जे से 476 ग्राम अवैध चरस व
3- अभियुक्त हरीश सिहं के कब्जे से 419 ग्राम अवैध चरस
कुल बरामदगी- 1.975 किलो ग्राम अवैध चरस
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त नन्दन सिहं के विरूद्ध के विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग दर्ज है-
01- एफआईआर न0-103/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना काठगोदाम
02- एफआईआर न0 252/2025 धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना हल्द्वानी
गिरफ्तारी टीम मे व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद- कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 संजीत राठौर, प्रभारी एसओजी, उ०नि० प्रेमराम विश्वकर्मा , चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी कानि० ललित मेहरा, चौकी मण्डी, कानि० सन्तोष विष्ट, एसओजी, कानि० अरूण राठौर, एसओजी, कानि० भूपेन्द्र जेष्ठा-एसओजी शामिल रहे.

