पंचायत चुनाव से पहले 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, कार से 15 पेटी अवैध शराब के साथ ₹73,800 नगदी भी बरामद

वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.07.2025 को चैकिंग के दौरान नया कोसी पुल के पास वाहन UK18B8601 (EON कार) को चैक किया गया। वाहन की तलाशी के दौरान कार के अंदर इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की की 15 पेटियां (कुल 180 बोतलें) तथा ₹73,800 नगदी बरामद हुए।

पुलिस टीम ने मौके से 02 अभियुक्तों 1. प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश 2. मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली रामनगर पर FIR संख्या 275/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी-

* 15 पेटी (कुल 180 बोतल) इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की
* ₹73,800 नगदी
* वाहन संख्या UK18B8601 (EON कार)

गिरफ्तारी टीम-

1. उ0नि0 मनोज नयाल
2. हे0का0 तालिब हुसैन
3. का0 शुभम कुमार
4. हे0का0 राकेश जोशी
5. का0 पुखराज यादव
6. का0 महबूब आलम


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page