निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया में पार्षदों और मेयर के लिए जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने के लिए हल्द्वानी शहर में भारतीय स्टेट बैंक की नवीन मंडी शाखा और कमलवागांजा शाखा में भी अपराह्न 2:30 बजे बाद

हल्द्वानी : निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया में पार्षदों और मेयर के लिए जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने के लिए हल्द्वानी शहर में भारतीय स्टेट बैंक की नवीन मंडी शाखा और कमलवागांजा शाखा में भी अपराह्न 2:30 बजे बाद से काउंटर खोल दिया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए के मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक मिहिर सिंह न बताया कि हल्द्वानी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अलावा नवीन मंडी और कमलवागाँजा की शाखा भी निर्वाचन व्यय खाता खुलवाने और धरोहर राशि जमा करवाने के बाबत खुलवा दी गई है।ये तीनों शाखाये रविवार को भी खुली रहेंगी।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]