गौला नदी उफान पर, 57 हजार क्यूसेक पार
स्टेडियम पूरी तरह सुरक्षित, निर्माण कार्य नहीं रुका

हल्द्वानी। 1 अगस्त लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। सोमवार को नदी में जल प्रवाह 57,000 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 30,000 क्यूसेक है। यानी नदी का बहाव खतरे के निशान से लगभग दोगुना हो चुका है।
इस बीच राहत की खबर यह है कि गौला नदी किनारे स्थित स्टेडियम को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहां निर्माण और रखरखाव कार्य सामान्य रूप से जारी हैं।
मुख्य अभियंता, सिंचाई विभाग कुमाऊं मंडल ने बताया कि विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और स्थिति पर हर क्षण नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
स्थानीय प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारियों के अनुसार, आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है, और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

